राहुल गांधी को कांग्रेस के अस्तित्व की अधिक चिंता करनी चाहिए: बावनकुले

0
rahul-gandhi-1-2

मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य की मतदाता सूची में विसंगतियों के आरोपों को लेकर बुधवार को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की ‘‘मति भ्रष्ट’’ हो गई है और उन्हें अपनी पार्टी के अस्तित्व के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए।

बावनकुले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हुई हार से सबक लिया और सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ की जीत सुनिश्चित हुई।

पिछले सप्ताह लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने दिल्ली में शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत और राकांपा (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा और राज्य चुनाव के बीच पांच महीनों में उससे पहले के पांच वर्षों की तुलना में अधिक मतदाता जुड़े हैं।

गांधी के आरोपों पर यहां संवाददाताओं से बातचीत में बावनकुले ने कहा, ‘‘उनकी (गांधी) मति भ्रष्ट हो गई है। वह सत्ता खो रहे हैं। लेकिन उनको इस बात की ज्यादा चिंता होनी चाहिए कि कांग्रेस बचेगी या नहीं।’’

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला ‘महायुति’ गठबंधन कुल 48 सीट में से सिर्फ 17 सीट पाया था, वहीं महा विकास आघाडी (एमवीए) को 31 सीट पर जीत मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकसभा चुनाव में मात्र दो लाख मतों से हारे। हमें 2.48 करोड़ मत मिले जबकि एमवीए को 2.50 करोड़ मत मिले। लेकिन राहुल गांधी इस पर चुप रहे। उन्होंने अपनी पार्टी की जीत के मामूली अंतर पर कोई टिप्पणी नहीं की।’’

बावनकुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी ने अपनी गलतियों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 29 बिंदुओं पर काम किया, अपनी गलतियों से सीखा और सुधारात्मक कदम उठाए। तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई मोर्चों पर काम किया और हम एकजुट होकर लड़े। दूसरी ओर कांग्रेस और एमवीए के अन्य नेता यह मानने लगे कि वे विधानसभा चुनाव भी जीत जाएंगे और उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं था।’’

भाजपा नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से उनकी पार्टी के लगभग 250 नेता प्रचार के लिए महाराष्ट्र आए थे।

उन्होंने कांग्रेस और उसके नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘उसके नेता राहुल गांधी अध्ययन नहीं करते… वे अपना स्थान भी नहीं बना पा रहे हैं। कुछ भी बोलने से पहले उन्हें देश का अध्ययन करना चाहिए।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है और 2047 तक कई नेता पार्टी छोड़ चुके होंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पंजीकरण के बारे में गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बावनकुले ने दावा किया कि कांग्रेस ने नागपुर जिले के कामठी निर्वाचन क्षेत्र में 15,000 नए मतदाताओं का पंजीकरण कराया।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि भाजपा ने लगातार पांच बार कामठी विधानसभा सीट जीती, लेकिन मैं शहर में 11,000 मतों से पीछे था। मैं अंततः 1.70 लाख मतों के अंतर से सीट जीतने में कामयाब रहा। इसलिए, कांग्रेस का यह कहना गलत है कि केवल भाजपा ने ही मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया था।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *