राजद के शासनकाल के दौरान लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे : नीतीश

0
118174880

पटना,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में उसके शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख ने संत रविदास जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए अपने चिरप्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए यह बात कही।

नीतीश ने किसी का नाम लिए बिना ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा और अपने मौजूदा सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तारीफ की।

नीतीश (73) ने कहा, “क्या हमसे पहले सत्ता में रहने वालों ने कुछ किया? जो कुछ भी हुआ है, वह हमने किया है।”

इस अवसर पर मंच पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।

बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश ने कहा, “वर्ष 2005 में जब हमने सत्ता संभाली थी, तब क्या स्थिति थी? खराब कानून-व्यवस्था के कारण लोग शाम ढलने के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। और आज देखिए कि हालात क्या हैं। लड़के-लड़कियां रात 11 बजे तक सड़कों पर देखे जा सकते हैं और लोग अपना कारोबार कर रहे हैं।”

नीतीश ने राजद के साथ अपने गठबंधन के बारे में दावा किया कि “उनके अपने कुछ लोगों” ने उन्हें गठबंधन के लिए मजबूर किया था।

जद(यू) अध्यक्ष ने कहा, “लेकिन, मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि इन लोगों (राजद) का जनता के लिए काम करने का कोई इरादा नहीं है और मैं उनके साथ काम नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैंने उससे नाता तोड़ लिया।”

अपने सहयोगी दल भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम लोग वर्ष 2005 से एक साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से भी राज्य के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *