मकाऊ को 5 . 0 से हराकर भारत बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में

0
images (33)

किंगदाओ (चीन),भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में ग्रुप डी के शुरूआती मुकाबले में बुधवार को मकाऊ को 5 . 0 से हरा दिया ।

पिछले सत्र में दुबई में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है । दूसरे और आखिरी ग्रुप मैच में बृहस्पतिवार को उसका सामना कोरिया से होगा ।

मिश्रित युगल टीम सतीश कुमार करूणाकरण और राष्ट्रीय खेल स्वर्ण पदक विजेता आद्या वरियाथ ने लोक चोंग लियोंग और वेंग चि एंग के खिलाफ पहला मैच 21 . 10, 21 . 9 से जीता ।

पुरूष एकल में 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पांग फोंग पुइ को 21 . 16, 21 . 12 से हराया ।

मालविका बंसोड ने महिला एकल में हाओ वाइ वान के खिलाफ 21 . 15, 21 . 9 से जीत दर्ज की । चिराग शेट्टी और एम आर अर्जुन ने पुरूष युगल मुकाबले में चिन पोन पुइ और कोक वेन वोंग को 21 . 15, 21 . 19 से हराया ।

महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने एंग वेंग चि और पुइ चि वा को 21 . 10, 21 . 5 से मात दी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *