नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आर्य समाज के संस्थापक और समाज सुधारक दयानंद सरस्वती को उनकी 201वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे जीवनपर्यंत समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास और आडंबर के खिलाफ जागरूक करने में जुटे रहे।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान चिंतक, समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रवादी महर्षि दयानंद सरस्वती जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास और आडंबर के खिलाफ जागरूक करने में जुटे रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ भारतीय विरासत और संस्कृति के संरक्षण के लिए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’’
महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी, 1824 को टंकारा में हुआ था और उन्होंने अपना पूरा जीवन वैदिक ज्ञान और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने विचारों और संदेशों के माध्यम से समाज को समृद्धि, स्वतंत्रता और समानता की ओर प्रेरित किया।