नयी दिल्ली, दूरसंचार संचालक भारती एयरटेल ने 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) और वाई-फाई समाधान के विस्तार के लिए नोकिया और क्वालकॉम को अनुबंध दिया है। इसका उद्देश्य समूचे भारत में उपयोगकर्ताओं को ‘हाई-स्पीड’ इंटरनेट पहुंच प्रदान करना है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नोकिया के 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) और वाई-फाई 6 एक्सेस प्वाइंट डिवाइस का उत्पादन भारत में किया जाएगा।
विज्ञप्ति में हालांकि अनुबंध के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया।
इस अनुबंध के तहत, नोकिया एयरटेल को अपने 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) आउटडोर गेटवे रिसीवर और वाई-फाई 6 एक्सेस पॉइंट की आपूर्ति करेगा, जिसमें क्वालकॉम मोडेम-आरएफ और वाई-फाई 6 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह कदम एयरटेल को उन क्षेत्रों में बेहतर ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा जहां फाइबर संपर्क या तो दुर्लभ है या उसके लागू करना चुनौतीपूर्ण है।