केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन राज्य की विकास यात्रा में बड़ी उपलब्धि साबित होगा:विजयन

0
Untitled-2

तिरुवनंतपुरम,केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि 21 और 22 फरवरी को कोच्चि में आयोजित होने वाला केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन राज्य की विकास यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लिखा, शिखर सम्मेलन का लक्ष्य जिम्मेदार विकास तथा वृद्धि को बढ़ावा देना है। साथ ही इससे राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करने और केरल को निवेश-अनुकूल राज्य के रूप में मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि केरल के विकास में बाधा डालने वाली कई प्रवृत्तियों को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के पिछले आठ वर्षों में उलट दिया गया है। केरल के उद्योग के लिए उपयुक्त नहीं होने के पूर्वाग्रहों को भी दूर कर दिया गया है।

विजयन ने कहा, ‘‘ हम देश में सबसे अधिक निवेश-अनुकूल राज्यों में से एक बन गए हैं। यह उपलब्धि राज्य सरकार की इच्छा शक्ति और योजनाओं के दम पर हासिल की गई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों को और अधिक ऊर्जा तथा दिशा प्रदान करने के लिए 21 और 22 फरवरी को कोच्चि के लुलु बोलगट्टी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन (इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट) का आयोजन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *