काम की तलाश में जुटी हैं उन्नति पांडे

45r4eds

एक्‍ट्रेस उन्नति पांडे ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक संवेदनशील सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘अजमेर 92’ (2023) से की. फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने जमकर सराहा। इस फिल्म ने उन्हें जबर्दस्‍त पहचान दिलाई।

अजमेर में हुए यौन शोषण कांड पर आधारित इस फिल्‍म में उन्नति ने पीड़िता की भूमिका निभाई जिसके लिए वर्कशॉप के दौरान उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे किरदार की मानसिक स्थिति को बेहतर ढंग से पर्दे पर उतार सकें।

उन्नति ने एक साक्षात्कार में बताया कि ‘अजमेर 92’ (2023) की कहानी सुनकर वे अंदर तक हिल गई थीं। इसने उन्हें गहरे स्तर तक झकझोर कर रख दिया था।

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई उन्नति पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा झांसी से पूरी की। इसके बाद, अभिनय में करियर बनाने के लिए उन्होंने साल 2019 में मायानगरी मुंबई का रुख किया। उन्नति का बॉलीवुड से दूर दूर तक कोई ताल्‍लुक नहीं था, इस कारण उन्हें काफी स्‍ट्रगल करना पड़ा।

पहली बार उन्नति ने 2020 में एक पंजाबी टीवी शो ‘मैनु चड के’ (2020) में काम किया। इसके बाद जब आगे कोई काम नहीं मिला, तब  उन्नति ने म्यूजिक वीडियो और छोटे प्रोजेक्ट्स करना शुरू किए।

एक म्यूजिक एल्बम में उनके काम को देखने के बाद उन्हें  फिल्‍म ‘अजमेर 92’ (2023) के डायरेक्टर ने फिल्म के लिए ऑडिशन का मौका दिया। और सफल ऑडिशन के बाद उन्हें फिल्‍म के लिए कास्‍ट किया गया।

फिल्‍म ‘अजमेर 92’ (2023) के उन्नति पांडे बॉलीवुड में अपनी पहचान को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं। इस फिल्‍म के बाद बेशक उन्हें  उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक माना जाने लगा है लेकिन फिलहाल उनके पास कोई नया काम नहीं है लेकिन वह निराश नहीं हैं।  

उन्नति पांडे को यकीन है कि एक न एक दिन उनके काम का सिला उन्हें मिलकर ही रहेगा और यह इंडस्ट्री उन्हें  उनकी मेहनत और टेलेंट के लिए अवश्‍य सम्‍मान देगी।

उन्नति का कहना है कि आपके पास कड़ी मेहनत, समर्पण और संवेदनशील किरदारों को जीवंत करने की क्षमता है, लेकिन इसे  दिखाने के लिए काम भी तो मिलना चाहिए।