‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के रोहित पुरोहित की रियल लाइफ जीवन संगिनी और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शीना बजाज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
रोहित और शीना की मुलाकात टीवी सीरियल ‘अर्जुन’ (2014) के सेट पर हुई थी। 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 22 जनवरी, 2019 को शादी की।
16 जून 1993 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई शीना बजाज की खूबसूरती ऐसी है जो कई लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है।
फिल्म ‘यादें’ (2001) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने वाली शीना ने ‘फुटपाथ’ (2003) ‘रक्त’ (2004) ‘क्यूं हो गया न’ (2004) ‘कलयुग’ (2005) ‘भूत अंकल’ (2006) और ‘फैशन’ (2008) जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया।
उसके बाद शीना ने ‘शागिर्द’ (2011) ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ (2011) और ‘नॉन स्टॉप धमाल’ (2023) जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाये।
शीना बजाज ने ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ (2003) से छोटे पर्दे पर करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद वह ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ (2011-2016) ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ (2012) ‘अर्जुन’ (2014) ‘प्यार तूने क्या किया’ (2015) ‘थपकी प्यार की’ (2015-2017) ‘खिड़की’ (2017) ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ (2018-2019) और ‘वंशज’ (2023-2024) जैसे अनेक टीवी शो में काम करते हुए घर–घर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
फिल्में हों या टीवी शो, शीना ने हर बार अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस को इंप्रेस किया है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर शीना को टेलीविजन के मुकाबले फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद है।
शीना बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाना चाहती हैं। इसके लिए आजकल फिल्म मेकर्स के साथ उनका संपर्क अभियान चल रहा है।