स्टार्क नहीं खेलेंगे , चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया की कप्तानी स्मिथ को

0
Mitchell-Starc-2

सिडनी,  स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बिना उतरेगी जिन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है ।

वनडे विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया को 15 सदस्यीय टीम में कई बदलाव करने पड़े चूंकि कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और हरफनमौला मिचेल मार्श चोटिल हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास ले लिया ।

आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ हम मिच के फैसले का सम्मान करते हैं । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर उसकी प्रतिबद्धता को लेकर उसका काफी सम्मान है ।’’

गॉल में पिछले सप्ताह टेस्ट मैच के आखिरी चरण में स्टार्क के बायें टखने में तकलीफ थी । वह श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला भी नहीं खेल सकेंगे ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि स्टार्क ने निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और वह इस फैसले पर बयान नहीं देंगे ।

यह घटना आस्ट्रेलिया के लिये करारे झटके की तरह है चूंकि विश्व कप 2023 में उसकी खिताबी जीत में कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की अहम भूमिका थी ।

कमिंस और मार्श की गैर मौजूदगी में स्मिथ टीम के कप्तान होंगे । तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस , सीन एबोट और बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *