मुंबई, टाटा समूह द्वारा संचालित इंडियन होटल्स लि. (आईएचसीएल) मुंबई में 330 कमरों वाला एक नया होटल बनाने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा कि ‘ताज बैंडस्टैंड’ नामक नये होटल का निर्माण इस वर्ष शुरू होगा और इसे पूरा होने में तीन साल से अधिक का समय लगेगा।
इस होटल के शुरू होने से 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
यह होटल दो एकड़ के भूखंड पर बन रहा है। इस जमीन पर कभी सी रॉक होटल हुआ करता था, जो 1993 के सीरियल बम धमाकों में क्षतिग्रस्त हो गया था। आईएचसीएल ने इस जमीन को 680 करोड़ रुपये में खरीदा है।
चटवाल ने कहा कि निवेश में भूमि की लागत भी शामिल है तथा कुछ छोटी-मोटी अनुमतियों को छोड़कर विकास के लिए सभी आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की मौजूदगी में नए होटल के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया।