सिंगापुर, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग रविवार को ‘मार्सिलिंग राइज हाउसिंग एस्टेट’ स्थित श्री शिव-कृष्ण मंदिर पहुंचे और वहां धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
मंदिर में यह तीसरी बार धार्मिक आयोजन किया गया था। इससे पहले 1996 और 2008 में इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए थे। इस धार्मिक आयोजन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि मंदिर अध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बना रहे। इस धार्मिक आयोजन में 10,000 श्रद्धालु शामिल हुए।
यह सिंगापुर का एकमात्र मंदिर है जहां श्री शिव-कृष्ण की प्रतिमाएं विराजमान हैं।
समारोह सुबह सात बजे अनुष्ठानों के साथ शुरू हुआ और इसके लिए मुख्य भवन से लगभग 100 मीटर दूर टेंट लगाए गए थे। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर में बताया गया कि इसके बाद सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली गई और कलश में भरे जल को मंदिर लाया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रधानमंत्री वोंग के साथ रक्षा मंत्री जकी मोहम्मद भी मौजूद थे।
मंदिर के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और माला भेंट की और मुख्य पुजारी नागराज शिवाचार्य ने प्रधानमंत्री वोंग को कलावा भी बांधा।
इस दौरान करीब 800 स्वयंसेवकों ने सड़क यातायात प्रबंधन, सुरक्षा से लेकर मंदिर में सेवा का जिम्मा संभाला।