एयरो इंडिया-2025 में बीईएल नए रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन करेगी

0
Untitled-5

बेंगलुरु,  रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया-2025’ में सशस्त्र बलों के लिए अपनी नवीनतम पेशकश का प्रदर्शन करेगी।

एयरो इंडिया-2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एयरो इंडिया-2025 में बीईएल के उन्नत उत्पादों और प्रणालियों की एक शृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

संचार उपकरणों में प्रमुख पेशकशों में सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, रेडियो ऑन द मूव, तथा हाई कैपेसिटी रेडियो रिले शामिल हैं।

बीईएल प्रलय मिसाइल, लंबी दूरी की जमीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइल और क्यूआरएसएएम जैसी हथियार प्रणालियां भी पेश करेगी। भूमि आधारित इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों में चालित ड्रोन-रोधी प्रणाली और जमीनी ईएलआईएनटी प्रणाली शामिल होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *