दिल्ली में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोगों के भरोसे को दर्शाती है: माणिक साहा

0
Untitled-8

अगरतला, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा की ‘शानदार जीत’ भगवा पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के अटूट भरोसे को दर्शाती है।

साहा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मोदी का जादू दिल्ली में छा गया। यह दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत है। यह ऐतिहासिक जनादेश भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में लोगों के अटूट भरोसे को दर्शाता है।’’

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को हुई मतगणना में आम आदमी पार्टी का सफाया कर दिया और 26 साल से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ता में लौटी ।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 70 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है या आगे चल रही है, जो बहुमत के 36 के आंकड़े से काफी अधिक है और आप 21 सीटों के साथ पीछे है।

शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली में 15 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस द्विध्रुवीय मुकाबले में एक भी सीट नहीं जीत सकी है। यह लगातार तीसरा मौका है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *