लॉस एंजिलिस, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित 30वें वार्षिक ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकित पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ पुरस्कार जीतने से चूक गई। सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म होने का पुरस्कार फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला।
क्रिटिक्स चॉइस एसोसिएशन (सीसीए) द्वारा शुक्रवार शाम को आयोजित पुरस्कार समारोह में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु अभिनीत ‘सिटाडेल: हनी बनी’ भी विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ सीरीज के पुरस्कार से चूक गई। विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ सीरीज होने का पुरस्कार नेटफ्लिक्स की ‘ब्लॉकबस्टर’ दक्षिण कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को मिला।
पिछले वर्ष कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फिल्म को लातविया की “फ्लो”, आयरलैंड की “नीकैप”, ब्राजील की ‘आई एम स्टिल हियर’ और असंतुष्ट ईरानी फिल्म निर्माता मोहम्मद रसूलोफ द्वारा निर्देशित जर्मनी की “द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग” के साथ नामांकित किया गया था।
आधिकारिक तौर पर भारत-फ्रांस द्वारा सह-निर्मित “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” को 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (गैर-अंग्रेजी भाषा) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (मोशन पिक्चर) के लिए भी नामांकित किया गया था, लेकिन इसे कोई पुरस्कार नहीं मिला।
हाल ही में न्यूयॉर्क के फिल्म समीक्षकों द्वारा इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म करार दिया गया था और इसने ‘गोथम अवार्ड्स’ में इसी श्रेणी में पुरस्कार जीता था।
“सिटाडेल: हनी बनी” वैश्विक जासूसी फ्रैंचाइजी “सिटाडेल” पर आधारित है।
इस शो में के के मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार, काशवी मजूमदार, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।