दुबई, न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है जिसमें टीम को इस वनडे टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हें
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई।
न्यूजीलैंड 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला ग्रुप ए मैच खेलेगा।
कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि इस प्रमुख गेंदबाज ने चोट की गंभीरता को जानने के लिए स्कैन करवाया है।
न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलनी है जिसमें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अन्य दो टीम हैं।
शनिवार को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी ने स्टीड के हवाले से कहा, ‘‘लॉकी का कल (बृहस्पतिवार) को संयुक्त अरब अमीरात में स्कैन हुआ था। हम अपने रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जो हमें इसकी गंभीरता के बारे में बताएगा। ’’
स्टीड ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह के बाद फर्ग्यूसन के संबंध में फैसला लिया जा सकता है।