रबात (मोरक्को) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने अंतिम नौ होल में दो शॉट गंवाए जिससे वह यहां चल रहे लल्ला मेरियम कप के दूसरे दौर के बाद संयुक्त 14वें स्थान पर खिसक गईं।
दीक्षा ने पहले दो राउंड में 71 और 73 का का कार्ड खेला और रॉयल गोल्फ डार एस सलाम के कोर्स में दो राउंड के बाद उनका स्कोर तीन अंडर है।
पहली बार किसी पेशेवर टूर्नामेंट में खेल रही अवनी प्रशांत ने भी कट में जगह बनाई। उन्होंने पहले दो दौर में 71 और 74 का कार्ड खेला और अब उनका स्कोर एक अंडर 145 है।
वह संयुक्त 24वें स्थान पर हैं, जबकि टूर्नामेंट में भाग ले रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी त्वेसा मलिक 79-76 के कार्ड के साथ कट से चूक गईं।