दिल्ली चुनाव में जीत की ओर अग्रसर भाजपा, ‘आप’ को अपने गढ़ में हार मिलने के आसार

0
0fc9de50-e535-11ef-b673-970eeb68de6e.jpg

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रूझानों और परिणामों के अनुसार, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा की 48 सीट पर जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीट पर आगे है।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से हार स्वीकार कर ली है, जबकि पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली से हार का सामना करना पड़ सकता है।

शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस किसी सीट पर आगे नहीं है।

मतगणना के दौरान केजरीवाल कभी पिछड़ते तो कभी बढ़त हासिल करते रहे। नौ दौर के बाद, वह भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से 1,170 वोट से पीछे थे। तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के पुत्र कांग्रेस के संदीप दीक्षित मात्र 2,812 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *