मध्यम वर्ग को जितनी छूट इस सरकार ने दी, पहले किसी ने नहीं दी; भाजपा सांसद

0
666706308461c-nirmala-sitaraman-105702959-16x9

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट को अब तक का सबसे उत्कृष्ट बजट करार देते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि मध्यम वर्ग को जितनी छूट और जितना फायदा इस सरकार ने दिया है, पिछली किसी सरकार ने नहीं दिया।

केंद्रीय बजट पर लोकसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के राव राजेंद्र सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए काम करती है, प्रतिपक्ष की भूमिका आलोचक की होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हमारे ही सरकार की व्यवस्थाओं और कामकाज पर संशय है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैठा व्यक्ति भारत में निवेश को तैयार है।’’

उन्होंने विभिन्न आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में प्रथम लोकसभा चुनाव से पहले प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उपलब्धता 394 ग्राम थी जो 60 वर्ष में केवल 468 ग्राम के स्तर पर पहुंची।

सिंह ने कहा कि देश की आबादी के 35 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ के पार होने तक भी प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का स्तर 468 ग्राम तक ही रहा।

उन्होंने वर्तमान सरकार के पिछले एक दशक के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न स्तर के 510 ग्राम तक पहुंचने का दावा करते हुए कहा कि यह कोई बड़ा कीर्तिमान नहीं है, लेकिन इसी तरह पिछले सात दशक में हर साल इसमें पांच ग्राम की बढ़ोतरी होती तो इसका स्तर अभी 1000 ग्राम तक पहुंच गया होता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान को खुशहाली की ओर ले जाने का काम किया है।

सिंह ने दावा किया कि 21वीं शताब्दी के पहले 25 साल में भारत में एक हजार अरब डॉलर से कुछ ज्यादा का निवेश हुआ, जिसमें 62 प्रतिशत निवेश पिछले 10 साल में आया है।

उन्होंने कहा कि इसमें से भी 46 अरब डॉलर का विदेशी निवेश इस वित्त वर्ष में आया है।

सिंह ने कहा कि मध्यम आय वर्ग को जितनी छूट और जितना फायदा इस सरकार ने दिया है, पिछली किसी सरकार ने नहीं दिया।

उन्होंने मध्यम वर्ग की तुलना में कॉर्पोरेट जगत को आयकर में अधिक छूट दिए जाने के विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में व्यक्तिगत करदाताओं को जहां आठ लाख करोड़ से अधिक की राहत मिली है, वहीं कार्पोरेट जगत को 4,53,329 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार के बजट में 12 लाख रुपये तक के वेतन पर आयकर में छूट की घोषणा सोने पर सुहागे की तरह है। इन आंकड़ों को प्रतिपक्ष नहीं स्वीकार करता।’’

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के एक बड़े अधिकारी ने भी बाकी दुनिया की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर और मजबूत बताया है।

सिंह ने कुछ आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि पूर्ववर्ती संप्रग के दस साल के कार्यकाल की तुलना में वर्तमान राजग सरकार के एक दशक में जीडीपी मजबूत हुई है, वहीं मुद्रास्फीति कमजोर हुई है।

उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन और विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि बजट में लघु परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की घोषणा की गयी जो दूरगामी परिणाम वाला कदम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *