नयी दिल्ली, राज्यसभा में जनता दल यू के एक सदस्य ने बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे का नाम मध्य काल के प्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति पर रखे जाने की मांग उठाई।
उच्च सदन में बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले जद (यू) के संजय झा ने शून्यकाल में यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि विद्यापति ने भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मिथिला क्षेत्र के वासियों के दिलों में उनका अमिट स्थान है।
संजय झा ने कहा कि इस संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा हवाई अड्डे का नाम कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा रखने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने भी मार्च 2021 में एक प्रस्ताव पारित किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस प्रस्ताव को शीघ्र अनुमोदित करके कवि कोकिल विद्यापति की स्थाई धरोहर को सम्मानित करते हुए दरभंगा हवाईअड्डे का नाम विद्यापति के नाम पर किया जाए।’’
झारखंड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य प्रदीप कुमार वर्मा ने कुरमाली, मुंडारी, नागपुरी, खोरठा और हो भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई।