मथुरा (उप्र), सात फरवरी (भाषा) मुकुल अग्रवाल को मथुरा रिफाइनरी में कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रभारी नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्रवाल ने 31 साल पहले स्नातक इंजीनियरिंग प्रशिक्षु के तौर पर अपना करियर शुरू किया था।
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की वरिष्ठ प्रबंधक रेणु पाठक ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘उन्होंने अजय कुमार तिवारी की जगह ली है, जो अब तक मथुरा रिफाइनरी के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि रिफाइनरी के पूर्व प्रमुख तिवारी को फिर से दिल्ली स्थित ‘कॉरपोरेट ऑफिस’ में ‘बिजनेस डेवलपमेंट डिवीजन’ में कार्यकारी निदेशक (अन्वेषण और योजना – इनोवेशन और प्रोजेक्ट्स) के तौर पर नियुक्त किया गया है।
‘कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट’ के विशेषज्ञ रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक अग्रवाल को गुजरात, पानीपत और मथुरा रिफाइनरियों में काम करने का व्यापक अनुभव है।