वाशिंगटन, सात फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए।
अमेरिका और इजराइल अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत को मान्यता नहीं देते हैं। अक्टूबर 2023 में इजराइल के खिलाफ हमास के हमले के बाद गाजा में जवाबी सैन्य कार्रवाई को लेकर कथित युद्ध अपराधों के लिए आईसीसी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में बच्चों सहित हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई थी।
ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में आईसीसी पर ‘‘अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजराइल को निशाना बनाकर अवैध तथा निराधार कार्यवाही करने’’ और नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ ‘‘बेबुनियाद गिरफ्तारी वारंट’’ जारी करके अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
आदेश में कहा गया है कि ‘‘अमेरिका या इजराइल, आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसमें यह भी कहा गया कि आईसीसी ने दोनों देशों के खिलाफ कार्रवाई का खतरनाक कदम उठाया है।
आदेश में कहा गया है कि अमेरिका आईसीसी पर ‘‘ठोस प्रतिबंध’’ लगाएगा।
ट्रंप की ओर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब नेतन्याहू वाशिंगटन के दौरे पर हैं। इजराइली राष्ट्रपति और ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ में वार्ता की और नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को ‘कैपिटल हिल’ (अमेरिकी संसद) में सांसदों के साथ बैठक की।