नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और गायिका जसपिंदर नरूला ने बृहस्पतिवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर और देश की सबसे बड़ी संगीत हस्तियों में शुमार लता मंगेशकर का छह फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
तृणमूल कांग्रेस सांसद सिन्हा ने भारतीय संगीत के क्षेत्र में मंगेशकर के योगदान को याद किया।
सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्र की गौरव, स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि एवं भावभीनी श्रद्धांजलि। आपने हमारे लिए जो अमर धुनों का खजाना छोड़ा है, उसके लिए हम जीवनपर्यंत आपके आभारी रहेंगे ।’’
वर्ष 1996 की फिल्म ‘‘माचिस’’ के गीत ‘पानी पानी रे’ पर दिवंगत गायिका के साथ काम करने वाले भारद्वाज ने मंगेशकर को श्रद्धांजलि के रूप में ‘इंस्टाग्राम’ पर गाने का ऑडियो साझा किया।
नरूला ने 1973 की फिल्म ‘‘हंसते जख्म’’ से मंगेशकर का गाना ‘बेताब दिल की तमन्ना’ गाते हुए एक वीडियो साझा किया।
नरूला ने कहा, ‘‘स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि।’’
अभिनेता जैकी श्रॉफ और फिल्म निर्माता नीला एम. पांडा ने भी मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।