पारदर्शी कपड़े पहनने वाला व्यक्ति मनमौजी, निर्भीक और स्वतंत्रा विचारों का होता है। कमीज या टी शर्ट को पैंट के अंदर पहनने वाला व्यक्ति औपचारिक सभ्य स्वभाव का होता है। कमीज या टी-शर्ट को पैंट से बाहर रखने वाला हंसमुख, रौबीले स्वभाव का होता है। चमक दमक वाले भड़कीले कपड़े पहनने वाला रसिक स्वभाव और उपरी दिखावों में विश्वास करने वाला होता। पुराने मैले वस्त्रा पहनने वाला व्यक्ति रोगी और नीरस स्वभाव वाला होता है। प्रेस किए हुए साफ वस्त्रा पहनने वाला व्यक्ति औपचारिक व चुस्त होता है। बिना प्रेस के वस्त्रा पहनने वाला व्यक्ति आलसी और असभ्य होता है। कमीज का कालर ऊपर रखने वाले व्यक्ति का स्वभाव लोफरपन को दर्शाता है। कमीज का कालर ठीक रखने वाला व्यक्ति सभ्य होता है। जो कमीज या टी-शर्ट की बाजू मोड़कर रखते हैं वे साहसी होते हैं। चैक या लाइनदार वस्त्रा पहनने वाले लोग चुनौतियों का सामना करने वाले होते हैं। जीवन में परिवर्तन रखने वाले होते हैं। प्लेन कपड़े पहनने वाले व्यक्ति शांत व सीधे स्वभाव के होते हैं और उन्हें चिंतामुक्त जीवन पसंद होता है। अवसर के अनुसार वस्त्रा पहनने वाले व्यक्ति तरक्की करते हैं और समय के अनुसार चलते हैं। जो लोग प्रतिदिन साफ धुले वस्त्रा पहनते हैं या एक से दो बार-बार बदलते हैं, ऐसे लोग आशावादी व चुस्त होते हैं। जो मैले वस्त्रा एक दिन से अधिक दिन तक पहनते हैं वे निराशावादी स्वभाव के होते हैं। जो लोग अपने वस्त्रों के मामलों में लापरवाह होते हैं, वे लोग स्वभाव से गैर जिम्मेदार होते हैं।