भोपाल, छह फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है।
जब उनसे ‘एग्जिट पोल’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है, क्योंकि लोगों को उन पर और उनके काम पर भरोसा है।”
एग्जिट पोल में भगवा पार्टी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप को सत्ता से बेदखल किये जाने का अनुमान लगाया गया है।
यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर प्रचार किया।
दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को 60.10 प्रतिशत मतदान हुआ।