आर के सिंह ने सऊदी अरब के निवेशकों को भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आमंत्रित किया

नयी दिल्ली,  केंद्रीय बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने सऊदी अरब के निवेशकों को देश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अनुसार, मंत्री ने सोमवार को सऊदी अरब में सऊदी के व्यावसायिक जगत के लोगों और निवेशकों की एक सभा को संबोधित करते हुए भारत में निवेश का आह्वान किया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत और सऊदी अरब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक-दूसरे के देश में निवेश को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। सिंह ने उन्हें (सऊदी व्यापार जगत के लोगों और निवेशकों को) भारत में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन आदि जैसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है।’’

इससे पहले केंद्रीय बिजली एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान अल-सऊद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

भारत और सऊदी अरब ने विद्युत अंतर्संबंध, हरित/स्वच्छ हाइड्रोजन और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक शुरुआती समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर किए थे।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) का मकसद उच्च मांग और आपात स्थिति में विद्युत अंतर्संबंध और बिजली के आदान-प्रदान के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए आम ढांचा स्थापित करना है।