नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) वेलस्पन न्यू एनर्जी ने ओडिशा में दो स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन परियोजनाओं पर 13,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
समझौते के तहत, वेलस्पन न्यू एनर्जी ने ओडिशा में 1,200 मेगावाट की पंप्ड हाइड्रो परियोजना और 1,000 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए 13,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
वेलस्पन न्यू एनर्जी की मूल कंपनी वेलस्पन वर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य की ऊर्जा भंडारण क्षमता में वृद्धि और ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वेलस्पन न्यू एनर्जी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल माहेश्वरी ने कहा, ‘‘हरित प्रौद्योगिकी में हमारे 13,500 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में शुरू हो रहीं ये परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं।’’