हरीश खुराना की आपत्तिजनक टिप्पणी पर जवाब दे भाजपा नेतृत्व: कांग्रेस

0
1200-675-18444061-thumbnail-16x9-ccvnvngjnh

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने एक वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हरीश खुराना ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिस पर उनके शीर्ष नेतृत्व को जवाब देना चाहिए।

पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा ने यह दावा भी किया कि महिलाओं का अपमान भाजपा नेताओं द्वारा हमेशा होता आया है।

हरीश खुराना ने हालांकि वीडियो को झूठ बताया और कहा कि विधानसभा चुनाव हारने जा रहे लोग इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सावधान! इस तरह के झूठे पैंतरों से बचें। हारने वाले अब ऐसे ही हथकंडे अपनाएंगे।’’

अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना जी के बेटे हरीश खुराना का वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हरीश खुराना अपने ही क्षेत्र के पूर्व विधायक की मां को गालियां दे रहे हैं। वह नई दिल्ली से महिला सांसद को भी गालियां देते हुए कहते हैं कि वह अपने ही लोगों को टिकट नहीं दिलवा पाई हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हरीश खुराना ने जो कहा है वो शर्मनाक है और इस बात का प्रमाण है कि भाजपा राजनाति को किस स्तर पर ले आई है।’’

अलका ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को इस पर सफाई देनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ये पहली बार नहीं है जब भाजपा महिलाओं को अपमानित कर रही है। कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान लगातार महिला विरोधी रहे हैं। भाजपा के विधायक ओपी शर्मा भी महिलाओं को अपशब्द कहने के लिए निलंबित हो गए थे।’’

अलका ने कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा चुनाव हारने जा रही है। इनका ‘चाल-चरित्र-चेहरा’ पूरी दिल्ली के सामने है। ये लोग सिर्फ सत्ता-धन-बल का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *