नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर बार्ट डी वेवर को मंगलवार को बधाई दी तथा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर को पद संभालने पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-बेल्जियम संबंधों को और मजबूत करने और वैश्विक मामलों पर हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं। आपके आगे के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’
एन-वीए पार्टी के नेता वेवर ने एलेक्जेंडर डी क्रू की जगह ली है, जो पिछले साल जून में हुए चुनाव के बाद से कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने हुए थे।