नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 24 फरवरी से फिर से बातचीत शुरू होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी आ सकते हैं।
प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए वार्ता जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी। 14वें दौर की वार्ता दोनों देशों में आम चुनाव होने कारण नहीं हो पाई थी।
इस समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है।
मुक्त व्यापार समझौते में दो देश अपने बीच व्यापार किए जाने वाले अधिकतम सामानों पर सीमा शुल्क या तो खत्म कर देते हैं या फिर उसमें उल्लेखनीय कमी कर देते हैं। दोनों देश सेवाओं और द्विपक्षीय निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को भी आसान बनाते हैं।
समझौते के लिए बातचीत को गति मिल सकती है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में नई पीढ़ी के वित्तीय क्षेत्र के सुधारों के तहत बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई की सीमा अब 100 प्रतिशत हो जाएगी। दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी बातचीत कर रहे हैं।
भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में बढ़कर 21.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 20.36 अरब डॉलर था।