कोच्चि, तीन फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे।
सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि वह मंगलवार सुबह यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके बाद शाम को राजेंद्र मैदान में तपस्या कलासाहित्य वेदी स्वर्णोत्सवम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
वह बुधवार को पथनमथिट्टा जिले में चेरुकोलपुझा हिंदू धार्मिक सम्मेलन के तहत आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बयान में कहा गया है कि छह फरवरी को भागवत यहां से लौट जाएंगे।
आरएसएस प्रमुख संगठनात्मक गतिविधियों के तहत जनवरी में भी छह दिनों के लिए राज्य प्रवास पर थे।