अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपना अपार्टमेंट 22.5 करोड़ रुपये में बेचा

0
2023_5image_14_10_030852050sona1

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपना अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है। स्क्वायर यार्ड्स ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने इस लेनदेन से संबंधित संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है।

इसमें कहा गया, सिन्हा ने 81-ऑरिएट स्थित संपत्ति को बेचा है। यह एमजे शाह ग्रुप की एक परियोजना है, जो 4.48 एकड़ में फैली हुई है और इसमें 4बीएचके अपार्टमेंट हैं। अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 391.2 वर्ग मीटर (लगभग 4,211 वर्ग फुट) और निर्मित क्षेत्रफल 430.32 वर्ग मीटर (लगभग 4,632 वर्ग फुट) है।

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, इस लेनदेन में 1.35 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया।

कंपनी के अनुसार, ‘‘ इसी अपार्टमेंट को सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च 2020 में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था और हाल ही में इसे 22.50 करोड़ रुपये में बेचा गया, जो खरीद के बाद से मूल्य में 61 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।’’

सिन्हा का 81-ऑरेट में एक और अपार्टमेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *