चेन्नई, दो फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि उनकी द्रविड़ मॉडल सरकार आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत की रक्षा के लिए बढ़-चढ़कर कदम उठाती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर मुझे रामनाथपुरम जिले में दो और स्थलों-सक्करकोट्टई और थेर्थंगल पक्षी अभयारण्यों को रामसर स्थल के रूप में नामित करने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिससे तमिलनाडु में रामसर स्थलों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी, जो देश में सबसे अधिक है। 2021 में तमिलनाडु आर्द्रभूमि मिशन शुरू होने के बाद 19 स्थलों को रामसर स्थल के रूप में नामित किया गया है।’’
तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने मई 2021 में सत्ता संभाली भी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी द्रविड़ मॉडल सरकार आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। वह अपनी समृद्ध प्राकृतिक विरासत की रक्षा के लिए बढ़-चढ़कर कदम उठाती रहेगी।’’