भुवनेश्वर, दो फरवरी (भाषा) ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिदा ने रविवार को कहा कि नए पात्र आवेदकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की महिला कल्याण योजना ‘सुभद्रा योजना’ की पहली किस्त जाजपुर में आठ फरवरी को वितरित की जाएगी।
इससे पहले यह किस्त 25 दिसंबर को जारी होनी थी लेकिन राज्य सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था।
परिदा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि लगभग 2.50 लाख पात्र महिलाओं के आवेदन बायोमेट्रिक और एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) के कारण लंबित हैं।
उन्होंने इन महिलाओं को सलाह दी कि वे समस्या को हल करने और अपने बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के लिए सक्षम बनाने के लिए तीन या चार फरवरी को अपनी बैंक शाखा में जाएं।
परिदा ने कहा कि ई-केवाईसी सत्यापन के लिए 1.15 लाख और आवेदन लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बैंकों में लंबित आवेदनों का निपटारा हो जाता है, तो लाभार्थियों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर जाएगी।
सुभद्रा योजना, भाजपा सरकार की एक महत्वाकांक्षी महिला कल्याण योजना है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर, 2023 को शुरू की थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये प्रदान करने का प्रावधान है।