नयी दिल्ली,केंद्रीय बजट में शनिवार को राष्ट्रपति के स्टाफ सदस्यों, घरेलू खर्च और भत्तों के लिए 141.83 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों में निर्धारित 133.61 करोड़ रुपये से 8.22 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में 144.18 करोड़ रुपये इस मद में निर्धारित किए थे, जिसे संशोधित कर 133.61 करोड़ रुपये कर दिया गया।
यह निधि राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते, राष्ट्रपति के घरेलू खर्च, कर्मचारियों के वेतन, राष्ट्रपति के विवेकाधीन अनुदान और पूंजी अनुभाग के प्रावधान के लिए है।
बजट दस्तावेज से पता चलता है कि कुल आवंटन में से 60 लाख रुपये राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते के लिए आवंटित किए गए हैं, जो पिछले बजट से अपरिवर्तित रहे।
‘राष्ट्रपति सचिवालय’ शीर्षक के अंतर्गत आवंटित राशि में इससे संबंधित व्यय शामिल हैं, जिसमें राष्ट्रपति संपदा के परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के लिए अनुदान सहायता और पूंजी अनुभाग के लिए प्रावधान भी शामिल है।