दिल्ली में आप के खिलाफ लहर, उसके नेता भी यह जानते हैं : अमित शाह

0
amit-shah_large_1505_8

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में पार्टी के खिलाफ बड़ी लहर है, क्योंकि वह ‘‘घपला, घुसपैठियों को पनाह और घोटाला’’ की ‘‘3जी’’ सरकार चला रही है।

शाह ने कहा, ‘‘पहले ‘जी’ का मतलब है ‘घोटाले वाली सरकार’ (घोटाले करने वाली सरकार), दूसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार’ और तीसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घपले करने वाली सरकार’ (भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार)है।’’ उन्होंने अन्य बातों के अलावा शहर में घुसपैठियों के मुद्दे को भी रेखांकित किया।

शाह ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि आप के नेता भी जानते हैं कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ ‘लहर’ है।

उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, ‘‘लोग इस बार झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न भी है)से आप को बहार देंगे… क्योंकि वे जानते हैं कि दिल्ली में 3जी सरकार है।’’

शाह ने लोगों से दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस ‘आप-दा’, शराब माफिया, घोटालों से मुक्त किया जाए और ‘कट्टर बेईमानों’ को जड़ से उखाड़ फेंका जाए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा,‘‘जरा भी आलस न करें, वरना (दिल्ली) दंगों के लिए जिम्मेदार लोग चुनाव जीतकर वापस आ जाएंगे… आपको तय करना है कि आपको दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने वाले चाहिए या (शहर को) बचाने वाले चाहिए।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *