महाकुंभनगर, एक फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई और सूर्य देवता को अर्ध्य दिया।
धनखड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आगमन पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
क्षेत्राधिकारी (प्रोटोकॉल तृतीय) प्रतिमा सिंह ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन के कार्यक्रम की पुष्टि की थी। हालांकि, उन्होंने कार्यक्रम का विवरण साझा नहीं किया था।