नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार रोड-II के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर पिछली सरकारों पर राष्ट्रीय राजधानी के विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया।
मोदी ने रोहिणी सेक्टर-37 में आयोजित एक भव्य समारोह में शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के साथ लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान गुप्ता ने कहा कि यह दिन केवल दिल्ली के लिए दो नये राजमार्गों के उद्घाटन का दिन नहीं है, बल्कि यह मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और विकासात्मक संकल्प का जीवंत प्रमाण है।
गुप्ता ने पूर्ववर्ती सरकारों पर दिल्ली को बार-बार धोखा देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के शासन में आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली के नागरिकों तक कभी नहीं पहुंचा।
गुप्ता ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने संकीर्ण स्वार्थ से प्रेरित होकर जनता से मुंह मोड़ लिया और जानबूझकर विकास को अवरुद्ध किया।
उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारें दिल्ली में विकास में बाधा डालने की राजनीति करती थीं, वहीं मोदी सरकार ने दिल्ली को प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त किया है।