सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन: शाहरुख खान

shaharakha-khana_5d8a57c4823478a412354f382419b88e

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने पुष्टि की है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

वर्ष 2023 में प्रदर्शित जासूसी एक्शन फिल्म ‘पठान’ के बाद दूसरी बार शाहरुख और सिद्धार्थ एक साथ काम करेंगे।

इससे पहले खबरें थीं कि फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।

शाहरुख ने दुबई में आयोजित ग्लोबल विलेज कार्यक्रम में रविवार को इसकी घोषणा की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभिनेता के फैन क्लब द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, शाहरुख ने बताया कि वह इन दिनों ‘किंग’ फिल्म पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “…मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत प्यारे हैं। उन्होंने ‘पठान’ बनाई थी। मैं यकीन दिला सकता हूं कि यह फिल्म आपको भरपूर मनोरंजन देगी।”

फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। सुहाना ने ज़ोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से अभिनय की शुरुआत की थी।

शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं इस साल 60 का हो रहा हूं, लेकिन मैं 30 का दिखता हूं। मैं बस यह कहना चाहता हूं, मैं कुछ चीजें भूल जाता हूं।”

शाहरुख ने 2023 में ‘पठान’ के साथ लगभग पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। उसी साल उनकी दो और फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी प्रदर्शित हुईं।