अमेरिका, भारत की साझेदारी 21वीं सदी के संबंधों को परिभाषित करेगी: मार्को रुबियो

0
marco-rubio-1736943398609-16_9

वाशिंगटन, 26 जनवरी (भाषा) अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और नयी दिल्ली के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और यह 21वीं सदी का एक निर्णायक संबंध होगा।

भारत, रविवार को गणतंत्र के रूप में 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर नयी दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर एक वार्षिक परेड में अपनी सैन्य शक्ति और जीवंत सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति देगा।

रुबियो ने कहा, “अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को उनके देश के गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं। जब वे भारतीय संविधान को अपनाये जाने का उत्सव मना रहे हैं, तो हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में उसके स्थायी महत्व को मान्यता देने में उनके साथ खड़े हैं।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रही है और यह रिश्ते 21वीं सदी को परिभाषित करने वाले होंगे।

रुबियो ने कहा, “दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है और यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की जबरदस्त क्षमता से भलीभांति परिचित हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आने वाले वर्ष में अपने सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद करते हैं, जिसमें अंतरिक्ष अनुसंधान में हमारे संयुक्त प्रयासों को आगे ले जाने और एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए ‘क्वाड’ (चार देशों का एक संगठन) के भीतर समन्वय करना शामिल है।”

‘क्वाड’ में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *