प्रधानमंत्री मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई दी

0
701215de-e4cf-4b2f-9ee0-350bfd8cdeba

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर शुक्रवार को माइकल मार्टिन को बधाई दी और कहा कि वह भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पिछले दिनों मार्टिन को गठबंधन सरकार का प्रमुख चुना गया था। आयरलैंड के चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल’ पार्टी ने सबसे अधिक सीट जीती थीं, लेकिन उसे इतनी सीट नहीं मिली थी कि वह अपने बलबूते सरकार बना सके।

कई सप्ताह की बातचीत के बाद, लंबे समय से प्रभावी दक्षिणपंथी पार्टियां ‘फियाना फेल’ और ‘फाइन गाएल’ कई निर्दलीय सांसदों के समर्थन से गठबंधन बनाने पर सहमत हो गईं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई। हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की खातिर मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों की मजबूत नींव और लोगों से लोगों के बीच गहरे जुड़ाव पर आधारित है।’’

आयरलैंड में 29 नवंबर को हुए चुनाव में ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *