मोदी के प्रति विश्वास, निर्णायक जनादेश से महाराष्ट्र को मिले व्यापक निवेश प्रस्तावः फडणवीस
Focus News 23 January 2025 0दावोस, 23 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 15 लाख रोजगार की रिकॉर्ड प्रतिबद्धता हासिल करने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने वाला सबसे प्रमुख कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति वैश्विक समुदाय का भरोसा और उनकी सरकार को मिला निर्णायक जनादेश है।
फडणवीस ने अपने राज्य को ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ और देश की एक औद्योगिक महाशक्ति के रूप में पेश करते हुए कहा कि निवेश प्रतिबद्धताएं विनिर्माण से लेकर शिक्षा, प्रौद्योगिकी से लेकर नए युग के व्यवसायों से जुड़ी हैं और राज्य के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं।
महाराष्ट्र में व्यापक निवेश प्रस्ताव मिलने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, “मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में हमें मिले निर्णायक जनादेश ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। इसके अलावा निवेशकों ने हमारी पिछली सरकार के प्रदर्शन को देखते हुए भी हम पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें भारी जनादेश मिलने के बाद उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।”
उन्होंने कहा, “वैश्विक निवेशक इस बात से आश्वस्त हैं कि महाराष्ट्र एक व्यापार-अनुकूल राज्य है और वे यह भी जानते हैं कि हम नीतिगत स्तर पर केंद्र सरकार के साथ जुड़े हुए हैं और प्रधानमंत्री मोदी हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं। यह निश्चित रूप से हमारे प्रति निवेशकों के विश्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
फडणवीस ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, “हमने महाराष्ट्र को लेकर निवेशकों के बीच नया आत्मविश्वास देखा है। हमने पहले दो दिनों में ही 15,70,000 करोड़ रुपये निवेश के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं और इनसे राज्य में करीब 15 लाख नए रोजगार सृजित होंगे।”
उन्होंने कहा, “यह एक नया रिकॉर्ड है, एक नया मानदंड है जो महाराष्ट्र ने स्थापित किया है। यह निवेश अगले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र को ताकत बढ़ाने वाले राज्य के तौर पर एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने राज्य के ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ निवेशक शिखर सम्मेलन को डब्ल्यूईएफ की दावोस बैठक के स्तर पर ले जाना चाहेंगे।
फडणवीस ने कहा, “हमें निवेशकों को एक मंच देने की जरूरत है। इस तरह के निवेशक शिखर सम्मेलन उन्हें बहुत अधिक आकर्षित करते हैं क्योंकि वे एक-दूसरे से मिलते हैं और साझेदारी एवं सहयोग की संभावनाएं तलाशते हैं।”
फडणवीस ने कहा कि टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में गठित आर्थिक सलाहकार परिषद ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है और इसने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का विस्तृत खाका दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर भारत पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनता है तो महाराष्ट्र को भी अपना एक लाख करोड़ डॉलर का लक्ष्य हासिल करना होगा। मेरा मानना है कि निवेश इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह एक ताकत बढ़ाने का काम करता है।
उन्होंने नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों में निवेश पर कहा कि नक्सली गतिविधियों से बुरी तरह प्रभावित रहा गढ़चिरौली अब निवेश के लिए एक आकर्षक स्थान बन गया है।