मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) अभिनेता आयुष्मान खुराना को ‘फिक्की फ्रेम्स’ का एंबेसेडर नियुक्त किया गया है।
“बधाई हो”, “अंधाधुन”, “बाला”, “आर्टिकल 15” और “एन एक्शन हीरो” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर खुराना ने कहा कि फिक्की फ्रेम्स के रजत जयंती वर्ष में इसका पहला ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है।
अभिनेता ने एक बयान में कहा, “जब मैं चंडीगढ़ से मुंबई आया तो मेरी आंखों में सिर्फ सपने थे, मैंने कभी इस अविश्वसनीय यात्रा की कल्पना नहीं की थी। अपनी नयी भूमिका में, मैं फिक्की की असाधारण टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
फिक्की की मीडिया एवं मनोरंजन समिति के अध्यक्ष केविन वाज ने कहा कि खुराना के जुड़ने से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा, “फिक्की फ्रेम्स का रजत जयंती संस्करण 25 वर्षों की उत्कृष्टता का उत्सव है और भारत के मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को आकार देने में हमने जो विरासत कायम की है, उसका प्रतिबिंब है। रचनात्मकता, नवाचार और दर्शकों के साथ जुड़ाव की अपनी अविश्वसनीय यात्रा के साथ आयुष्मान खुराना फिक्की फ्रेम्स के मूल सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करते हैं।”