संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ फिर होगी सिनेमाघरों में रिलीज

0
padmaavat-1737527626

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अपनी सातवीं वर्षगांठ पर 24 जनवरी को फिर बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी।

वायकॉम 18 स्टूडियोज़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “महागाथा को बड़े पर्दे पर फिर से देखें। ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत 24 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।”

फिल्म “पद्मावत” 13वीं सदी की कहानी पर आधारित है, जिसमें रानी पद्मावती की सुंदरता और बुद्धिमत्ता की और उनके पति मेवाड़ के राजा महारावल रतन सिंह की गाथा है। यह कहानी एक नया मोड़ लेती है, जब सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी चित्तौड़ पर आक्रमण करता है।

यह फिल्म सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी की कृति “पद्मावत” पर आधारित है। फिल्म की रिलीज के समय इसे लेकर बड़ा विवाद हुआ था। कई राजपूत संगठनों ने रानी पद्मावती के चित्रण पर आपत्ति जताई थी।

“पद्मावत” उन पुरानी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जो पिछले साल से दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं। “लैला मजनू”, “रॉकस्टार”, “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, “करण अर्जुन”, “तुम्बाड” और “कहो ना… प्यार है” जैसी फिल्में इस सूची में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *