आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री दावोस में बिल गेट्स, कई वैश्विक अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

0
1xsIsJ0tR27hmej9lA3Y

अमरावती, 22 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू स्विट्जरलैंड के दावोस में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और कई अन्य वैश्विक अधिकारियों से बुधवार को मुलाकात करेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस स्की रिसॉर्ट शहर की अपनी यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘ यूनीलीवर, डीपी वर्ल्ड ग्रुप, पेट्रोनास, गूगल क्लाउड, पेप्सी और एस्ट्राजेनेका की मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री बिल गेट्स और डब्ल्यूईएफ के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ‘ब्रांड आंध्र’ को बढ़ावा देंगे और राज्य में निवेश के अवसरों को रेखांकित करेंगे।

इससे पहले, ‘अगले पेट्रोरसायन केंद्र के निर्माण’ विषय पर आयोजित गोलमेज चर्चा में नायडू ने आंध्र प्रदेश में मौजूद अपार संभावनाओं को रेखांकित किया था।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारा राज्य भारत के सबसे बड़े पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोरसायन निवेश क्षेत्र (पीसीपीआईआर) का गढ़ है, जो 640 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।’’

नायडू ने कहा कि विशाखापत्तनम और रामायपत्तनम में पहले से ही महत्वपूर्ण निवेश हो रहा है। यह आंध्र प्रदेश उद्योग जगत के लोगों तथा निवेशकों के बीच सहयोग करने और सफल होने के लिए एक समृद्ध परिवेश प्रदान करता है। यह निवेशकों और आंध्र प्रदेश दोनों के लिए फायदेमंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *