पदार्पण करने वाले नाइजीरिया ने महिला अंडर19 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराया

0
befunky-collage-1737250831

कुआलालंपुर, 20 जनवरी (भाषा) पहली बार खेल रहे नाइजीरिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के वर्षाबाधित मैच में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को दो रन से हरा दिया ।

नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 65 रन बनाये । इसके बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 57 रन था और 13 ओवर के मैच में उसे आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे । ऐसे में तेज गेंदबाज लिलियन उडेह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दो रन कम पर रोक दिया ।

उडेह (19) और कप्तान लकी पीटी (18) नाइजीरिया के लिये दोहरे अंक में पहुंचने वाली खिलाड़ी थी । वहीं न्यूजीलैंड के लिये अनिका टोड ने सर्वाधिक 19 रन बनाये ।

नाइजीरिया में फुटबॉल और एथलेटिक्स लोकप्रिय खेल हैं लेकिन क्रिकेट उपमहाद्वीप के दक्षिणी देशों दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में ही खेला जाता है ।

नाइजीरिया की लड़कियों ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया और पश्चिम अफ्रीका से क्रिकेट विश्व कप खेलने वाला यह पहला देश बना । इसके साथ ही ग्रुप सी के मैच में आईसीसी पूर्णकालिक सदस्य देश की टीम को भी हरा दिया ।

नाइजीरिया और समोआ के बीच शनिवार का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था ।

एक अन्य मैच में आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया । अमेरिका ने जोहोर में हुए मैच में आयरलैंड को नौ विकेट से मात दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *