कुछ उपयोगी घरेलू टिप्स

0
orange-peel-powder-benefits-fo-your-skin


कपड़ों में कीड़ा न लगे, इसके लिए संतरे के छिलके सुखाकर पाउडर बना लें इस पाउडर को अलमारी के किनारों पर पोटली बना कर रखें। कपड़ों में कीड़ा नहीं लगेगा।
– रसोई, वाशरूम की टाइल्स साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का प्रयोग करें।
– अगर चाहते हैं कि फूल अधिक देर तक ताजे रहें तो उसके लिए पानी में थोड़ी सी शक्कर और नमक मिला दें।
– कागज-किताबों में कीड़ा जल्दी लगता है तो उसके लिए नीम की पत्तियों का प्रयोग करें या अलमारी में चंदन की लकड़ी रखें।
– कांच की चीजों को साफ करने के लिए कागज से पहले साफ कर बाद में टेलकम पाउडर छिड़क कर पोंछ लें।
– घर में काली चीटियों से दूरी बना कर रखने के लिए आटे में हल्दी व शक्कर मिलाकर छिड़क दें।
– लुकिंग गिलास साफ करने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर उससे साफ करें। फिर कागज से पोंछ दें।
– खिड़की दरवाजों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का प्रयोग करें।
– तांबे के बर्तन या शो पीस को साफ करने के लिए नींबू से रगड़ कर साफ कपड़े से पोंछ लें या सूखे नर्म कपड़े पर केचअप लगाकर रगड़कर साफ करें। फिर पानी से धो लें।
– दीमक लगी हो तो उस स्थान पर करेला या नीम का रस छिड़क लेंे। ज्यादा दीमक हो तो पेस्ट कराएं।
– अल्युमीनियम के बर्तनों को साफ करने के लिए सेब के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। बर्तन साफ हो जाएंगे।
– सिंक की सफाई के लिए एक चम्मच नींबू का रस, बेकिंग सोडे का एक चम्मच, आधा कप सफेद सिरका लें और इस मिश्रण को सिंक में डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
– रबड़ के खिलौनों को साफ करने के लिए बेंकिंग सोडा लें। कपड़े पर लगाकर साफ करें या पानी में बेकिंग सोडा डालकर भिगो कर रख दें। फिर थोड़ा रगड़ कर साफ पानी से धो लें।
– कॉकरोच से परेशान होने पर आधा कप गेहूं के आटे में दो चम्मच बोरिक पाउडर व दूध मिलाकर आटा गूंथे। फिर उनकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर कॉकरोच के संभावित स्थान पर रख दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *