चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी ने शनिवार को कहा कि केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की पहल ‘असंवैधानिक’ है और इसे राजनीतिक मकसद से लाया जा रहा है।
यहां शुरू हुए द्रमुक कानूनी इकाई के तीसरे राज्य सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सम्मेलन में चर्चा के लिए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय को उठाया गया है और इसके कानूनी निहितार्थों पर चर्चा होगी।
मंत्री ने कहा,“यह कदम असंवैधानिक है और राजनीतिक मकसद से उठाया जा रहा है।”
पार्टी ने बताया कि केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल पर परिचर्चा होगी। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम हिस्सा लेंगे।
एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव चक्रों को मिलाने का प्रस्ताव है। केंद्र ने कहा था कि इससे मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही दिन दोनों स्तरों की सरकारों के लिए मतदान करने की सुविधा मिलेगी, हालांकि देश भर में मतदान अब भी चरणों में हो सकता है।