धर्मशाला, 17 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे और आस-पास के इलाकों में कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
सुक्खू कांगड़ा जिले के नौ दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
इस दौरे के साथ ही, वह इस क्षेत्र में अपने शीतकालीन प्रवास की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को एक दिन के लिए मनाली भी जाएंगे। सुक्खू को पहले बृहस्पतिवार को पहुंचना था।
सुक्खू ने अपने दौरे के पहले दिन धौलाधार फूड स्ट्रीट की आधारशिला रखी। यह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम रोड के पास निर्मित की जाने वाली एक प्रमुख परियोजना है।
उन्होंने पुलिस लाइन में महिला थाना भवन और धर्मशाला में जिला परिषद भवन का भी उद्घाटन किया।
सुक्खू ने इस बात पर जोर दिया कि कांगड़ा जिले का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनका प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने पर केंद्रित है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सभी 12 जिलों में समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और विकास पहल को आगे बढ़ाने में इस तरह के दौरों के महत्व को रेखांकित किया।
सुक्खू 20 जनवरी को मनाली जाएंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
उनका दौरा 25 जनवरी को बैजनाथ में राज्य दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा, जहां महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है।