दो बार की चैम्पियन सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन चौथे दौर में

0
Arina-Sabalenka-2

मेलबर्न, 17 जनवरी (एपी) दो बार की गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपना विजय अभियान आगे बढाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया ।

सबालेंका ने यह मुकाबला 7 . 6, 6 . 4 से जीता । इस सत्र में यह सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत थी । उन्होंने दस दिन पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था ।

एक अन्य मैच में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी । सीजमंड ने दूसरे दौर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन को हराया था ।

11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा ने मार्तो कोस्तियुक को 6 . 4, 4 . 6, 6 . 3 से हराया जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 12वीं वरीयता प्राप्त डियाना स्नाइडेर को 7 . 6, 6 . 3, 7 . 5 से मात दी । वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा आंद्रीवा ने मेगडालिना फ्रेच को 6 . 2, 1 . 6, 6 . 2 से हराया ।

पुरूष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जैकब फीयर्नली को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 4 से मात दी जबकि तीसरी रैंकिंग वाले कार्लोस अल्काराज ने नुनो बोर्जेस को 6 . 2, 6 . 4, 6 . 7 , 6 . 2 से हराया । इससे पहले अमेरिका के टॉमी पॉल ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 7 . 6, 6 . 2, 6 . 0 से शिकस्त दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *