जेलेंस्की के साथ सुरक्षा वार्ता के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यूक्रेन पहुंचे
Focus News 16 January 2025 0कीव, 16 जनवरी (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर बृहस्पतिवार को यूक्रेन पहुंचे और एक सदी तक देश की सुरक्षा की गारंटी देने का संकल्प जताया।
स्टार्मर की यूक्रेन की यह यात्रा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन की बागडोर संभालने से कुछ दिन पहले हुई है।
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कीव में ‘‘100-साल की साझेदारी’’ संधि पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें रक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और व्यापार जैसे क्षेत्र शामिल होंगे।
जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद स्टार्मर की यह अघोषित यात्रा यूक्रेन की उनकी पहली यात्रा है। उन्होंने 2023 में विपक्ष के नेता के रूप में यूक्रेन का दौरा किया था और प्रधानमंत्री बनने के बाद से ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में जेलेंस्की के साथ दो बार बातचीत की है।
यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस और लंदन में यूक्रेन के राजदूत वेलेरी जालुज्नी ने स्टार्मर का कीव रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया।
यूक्रेन के सबसे बड़े सैन्य समर्थकों में से एक ब्रिटेन ने तीन साल पहले रूस के बड़े पैमाने पर किए गए आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 12.8 अरब पाउंड (16 अरब अमेरिकी डॉलर) की सैन्य एवं असैन्य सहायता देने का संकलप जताया है और ब्रिटेन की धरती पर 50,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित किया है।
स्टार्मर यूक्रेन के लिए युद्ध के बाद के आर्थिक सुधार के मद में अतिरिक्त चार करोड़ पाउंड (4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की सहायता की घोषणा करने वाले हैं।
यूक्रेन के संबंध में अमेरिका की तुलना में ब्रिटेन की भूमिका कम रही है और 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन के भविष्य को लेकर गहरी अनिश्चितता बनी हुई है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कीव को अमेरिकी सहायता की कीमत को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वह युद्ध को शीघ्र समाप्त करना चाहते हैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की योजना बना रहे हैं।
कीव के सहयोगी देश ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले यूक्रेन को यथासंभव अधिक से अधिक समर्थन देना चाहते हैं। इसका उद्देश्य युद्ध को समाप्त करने के वास्ते भविष्य में किसी भी वार्ता के लिए यूक्रेन को यथासंभव सबसे मजबूत स्थिति में रखना है।
जेलेंस्की ने कहा है कि किसी भी शांति वार्ता में यूक्रेन को अपने बड़े पड़ोसी (रूस) से भविष्य की सुरक्षा के बारे में आश्वासन की आवश्यकता होगी।
ब्रिटेन ने कहा कि उसकी 100 साल साझेदारी का संकल्प उस आश्वासन का हिस्सा है और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि यूक्रेन ‘‘रूस द्वारा उस पर की गई क्रूरता के प्रति फिर कभी कमजोर न हो’’। रूस ने 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था और फरवरी 2022 में बड़े पैमाने पर आक्रमण का प्रयास किया था।
इस संधि में रूस द्वारा कब्जे वाले भागों से यूक्रेन के अनाज को चोरी छिपे निर्यात किए जाने पर नजर रखने में मददगार प्रणाली भी शामिल है।
यात्रा से पहले स्टार्मर ने कहा, ‘‘यूक्रेन को उसके सबसे करीबी सहयोगियों से दूर करने की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की महत्वाकांक्षा एक बड़ी रणनीतिक विफलता रही है। इसके बजाय, हम पहले से कहीं अधिक निकट हुए हैं और यह साझेदारी उस मित्रता को अगले स्तर पर ले जाएगी।’’